दरभंगा: बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) ने दावा किया है कि बाढ़ को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. बागमती नदी (Baghmati river) तटबंध का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव का काम एक हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: DM ने बागमती के तटबंध का किया निरीक्षण, बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर दिए कई निर्देश
बागमती नदी तटबंध का निरीक्षण
जल संसाधन मंत्री (Water Resources Minister) संजय झा ने रविवार को केवटी प्रखंड के गोपालपुर गांव के पास करीब 1 करोड़ 26 लाख की लागत से बने पीपी रोप गैबीयन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
विधायक और अधिकारियों से भी चर्चा
जल संसाधन मंत्री ने इस दौरान मौके पर मौजूद केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा से भी सलाह-मशविरा किया उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य अधवारा समूह की बागमती नदी के जमींदारी बांध पर हुआ है. इस जमींदारी बांध के टूटने से आसपास के दर्जनों गांवो के लोग हर बार बाढ़ की तबाही से परेशान होते हैं, लेकिन अब नुकसान नहीं होगा.
एक हफ्ते में काम पूरा
निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार में बाढ़ से बचाव के लिए ज्यादातर काम पूरे हो चुके हैं. बाकी काम अगले एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा. उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि इन लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में काम किया है.
निरीक्षण के दौरान मंत्री संजय झा ये भी पढ़ें- कमला में उफान से केवटगामा पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त, 8 पंचायतों की डेढ़ लाख की आबादी का जिले से संपर्क ठप
कोरोना काल में भी काम जारी
मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद तमाम लोग काम में जुटे थे. वे आज खुद फील्ड में उतरकर देख रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी इसको लेकर तीन बार मीटिंग कर जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले के घनश्यामपुर में कमला नदी पर बने पुलों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी.