दरभंगाः बिहार के दरभंगा में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान मजदूर दिवस के मौके पर योजना में कार्यरत श्रमिकों को चादर से सम्मानित करने का भी काम किया. उन्होंने दरभंगा एवं मधुबनी जिले की बड़ी आबादी को बाढ़ से सुरक्षा के साथ-साथ यातायात सुगमता के लिए योजना का कार्यारंभ किया. इस अवसर पर इस योजना में कार्यरत श्रमिक भाइयों को मजदूर दिवस की बधाई देते हुए सम्मानित करने का काम किया. इस दौरान कई अधिकारी और नेता मौजूद रहे.
Darbhanga News: 'कमला का तटबंध सुुरक्षित, बांध पर रोड बनने से नेपाल का राह आसान', जल संसाधन मंत्री - Bihar News
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा दरभंगा में तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान तटबंध पर बन रही सड़क का कार्यारंभ किया. उन्होंने कहा कि सड़क बन जाने से लोगों को नेपाल आने जाने में परेशानी नहीं होगी. कमला के तटबंध को भी दुरुस्त कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
यह भी पढ़ेंःSupaul News: RJD नेता का विवादित बयान- 'ब्राह्मण भारत के नहीं, सभी रूस और अन्य देशों से आये'
बांध पर बन रही पक्की सड़कः मंत्री संजय झा ने दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड अंतर्गत ठेंगहा बांध पर आयोजित कार्यक्रम में कमला बलान दायां तटबंध के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं कालीकरण कार्य का कार्यारंभ किया. स्थल निरीक्षण कर विभाग के अधिकारीगण को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. मंत्री संजय झा ने कहा कि कमला नदी के मजबूत तटबंध बन जाने से हर साल तटबंध टूटने की समस्या का समाधान होगा. तटबंध के आसपास रहने वाले आबादी को होने वाले नुकसान और बाढ़ की विभीषिका से भी मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि बांध पर पक्की सड़क बन जाने के बाद लोग आसानी से नेपाल तक का सफर कर सकते हैं. लोग बांध पर सड़क किनारे दुकान लगा खुद का रोजगार कर सकेंगे.
" तटबंध पर बन रही सड़क का कालीकरण शुरू हो गया है. अगला फेज भी एक दो दिन में फाइनल हो जाएगा. यह सड़क कुछ दूर तक बच जाता है, उसे भी पूरा कर लिया जाएगा. जून तक इस काम को पूरा कर लेना है. सड़क बन जाने से लोगों को नेपाल जाने में परेशानी नहीं होगी. रोड और कमला का तटबंध सुुरक्षित हो गया है "-संजय झा, मंत्री, बिहार सरकार