दरभंगाः बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने दरभंगा शहर के रत्नोपट्टी में बागमती नदी (Bagmati River) के कटाव प्रभावित इलाके का दौरा किया. उनके साथ दरभंगा (Darbhanga) नगर के विधायक संजय सरावगी, जल संसाधन विभाग के अभियंता और पटना से आई टेक्निकल टीम के सदस्य मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने मंत्री को अपनी समस्या बताई. मंत्री ने लोगों को अगले साल बाढ़ आने के पहले कटाव की समस्या का समाधान कर देने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें- भागलपुर: बाढ़ में फंसे लोगों को नहीं मिल रहा है सूखा राशन, पानी पीने की भी किल्लत
स्थानीय मदन राय ने कहा कि शुभंकरपुर से लेकर रत्नोपट्टी तक के इलाके के लोग हर साल बाढ़ और कटाव की समस्या झेलते रहे हैं. इसलिए मंत्री जी यहां दौरा करने आए थे. उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि अगले साल बाढ़ आने के पहले तक इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान नेपाल से बातचीत के जरिए होता है तो इसके लिए वे दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर से केंद्र और नेपाल सरकार के बीच वार्ता कर बाढ़ की समस्या का समाधान कराने की गुजारिश करेंगे.
उधर, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि बागमती नदी के किनारे रहने वाले लोगों को कटाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस साल नदी में पानी कम होने के बाद वे पटना से विभाग की एक टेक्निकल टीम भेजेंगे, जो समाधान का उपाय निकालेगी. मंत्री ने कहा कि आज भी उन्होंने विभाग के अभियंताओं और टेक्निकल टीम के सदस्यों से इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया है. उन्होंने कहा कि अगले साल बाढ़ आने के पहले तक इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- भागलपुर: बाढ़ का पानी निकलने के बाद महामारी को रोकने के लिए सारी तैयारी पूरी