दरभंगा:जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने पिंडारूच के पास बांध ऊंचीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का जायजा लिया. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री ने उपस्थित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि तटबंध पर कहीं कुछ कार्य करना है, तो बाढ़ आपदा से पूर्व उसे पूरा कर लें.
ये भी पढ़ें-जल संसाधन मंत्री संजय झा का दावा- 'बाढ़ से बचाव का काम एक हफ्ते में हो जाएगा पूरा'
पिंडारुच का किया निरीक्षण
मंत्री ने बीते साल केवटी के गोपालपुर के पास बाढ़ के दौरान हुए कटाव स्थल और तटबंध के ऊपर से हुए ओवर फ्लो स्थलों का निरीक्षण किया. जहां बांध का ऊंचीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जा चुका है. दरभंगा-बागमती तटबंध का ऊंचीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी केवटी को अन्य पूर्व कटाव स्थलों के कार्य का भी निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: बाढ़ पूर्व मरम्मति कार्य का निरीक्षण करने निकले डीएम, चंपारण तटबंध का लिया जायजा
बाढ़ पूर्व कटाव स्थल को करें मजबूत
जल संसाधन मंत्री, डीएम और नगर विधायक ने नगर सुरक्षा बांध में खराजपुर के पास चल रहे कार्य का निरीक्षण किया. रेलवे गुमटी, चट्टी से हरपट्टी तक 3 से साढ़े तीन किलोमीटर में किये जा रहे नाला उड़ाहीकरण-सह-नाला निर्माण कार्य का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कार्य स्थल पर अनेक स्थानीय लोगों से वार्ता कर मंत्री ने कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली. इस दौरान उनके साथ डीएम डॉ. त्यागराजन और केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा मौजूद रहे.