बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News:जल संसाधन मंत्री ने फुहिया बांध का किया निरीक्षण, कहा कुशेश्वरस्थान में बाढ़ का होगा समाधान - Darbhanga DM

जल संसाधन मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) ने मंगलवार को दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल के फूहिया बांध का निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन भी मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर...

जल संसाधन मंत्री ने किया निरीक्षण
जल संसाधन मंत्री ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 21, 2021, 12:53 AM IST

दरभंगा:जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) सह सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) और दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने मंगलवार को एनडीआरएफ (NDRF) की टीम के साथ कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल के फुहिया बांध (Fuhiya Dam) का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें:Flood In Darbhanga: केवटी प्रखंड में पानी के दबाव से पुल ध्वस्त, बड़ी आबादी प्रभावित

इस मौके पर मंत्री संजय झा ने कहा कि फुहिया बांध का हमलोगों ने निरीक्षण किया है. जहां कमला, करेह और कोसी नदी का संगम स्थल है. उस स्थल को भी हमलोगों ने देखा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कुशेश्वरस्थान के बाढ़ के स्थाई समाधान के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले बार भी उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर कुशेश्वरस्थान का निरीक्षण किया था और इस बार भी हवाई सर्वेक्षण कर कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. उन्हीं के निर्देश पर आज हम लोग यहां का निरीक्षण किये हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण को लेकर विभाग के द्वारा एक योजना बनाई गई है. जिसको हम लोगों ने देखा है.

देखें ये वीडियो

मंत्री ने कहा कि तटबंध का चार किलोमीटर में विस्तारिकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य किया जा रहा है. उससे कुशेश्वरस्थान में जो बैक वॉटर आ रहा था वह बंद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष सितंबर तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मंत्री संजय झा ने कहा कि अगले वर्ष सितंबर अक्टूबर तक कुशेश्वरस्थान में काफी कुछ बदला हुआ आप लोगों को दिखेगा.

ये भी पढ़ें:अजीबोगरीब पुल: जानिए समस्या दूर करने के लिए बनाया गया ये पुल खुद कैसे बन गया समस्या

इसके बावजूद वर्षा का पानी से अगर कुशेश्वरस्थान प्रखंड में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो दो तीन विभागों को जोड़कर इस क्षेत्र के विकास के लिए नई योजना बनायी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details