दरभंगा: जिले में भीषण बाढ़ का प्रकोप झेलकर उबरे लोगों को जलजमाव की वजह से फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. इससे शहर के बीच स्थित सदर प्रखंड अंचल और थाना कार्यालय भी प्रभावित हुए हैं. इस परिसर में करीब डेढ़ फीट पानी भर गया है, जिसके वजह से कामकाज ठप हो गया है.
दरभंगा: दो दिन की बारिश से सदर प्रखंड कर्यालय हुआ पानी-पानी, कामकाज हुआ ठप
जिले में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं बारिश की वजह से सदर प्रखंड कर्यालय भी जलमग्न हो चुका है. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जलजमाव से लोग हुए परेशान
जिले में बारिश होने से प्रखंड कर्यालय में पानी भर गया है. इसेक कारण अधिकारी और कर्मी कम ही कार्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं यहां आने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अपने संबंधी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आए अर्जुन राम ने कहा कि जलजमाव की वजह से काफी परेशानी हो रही है. वे पानी में घुसकर यहां आए, लेकिन कर्मी के न रहने की वजह से उनका काम नहीं हो सका और वे निराश होकर वापस लौट रहे हैं.
अधिकारी नहीं कर रहें कोई कार्रवाई
स्थानीय संत कुमार यादव ने कहा कि सदर प्रखंड परिसर में हमेशा पानी रहता है. लेकिन बरसात में यहां की स्थिति काफी खराब हो जाती है. उन्होंने कहा कि परिसर में डेढ़ फीट पानी भरा है, जिसकी वजह से यहां आनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं.