बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विद्यालय को बनाया गया था कोविड वार्ड, जरा हाल तो देखिए... - विद्यालय में जलजमाव

नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से सूबे में बाढ़ जैसे हलात हो गए हैं. वहीं, दरभंगा में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. जिले के एक स्कूल में बनाए गए कोविड वार्ड में जलजमाव हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जलजमाव
जलजमाव

By

Published : Jul 9, 2021, 12:00 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिले में बाढ़ का पानी धीरे-धारे चारों तरफ फैलने लगा है. जिले में स्थित मध्य विद्यालय उखड़ा में कोविड-19 वार्ड बनाया गया था. लेकिन बाढ़ का पानी विद्यालय में भी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण स्थानीय प्रशासन की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें:कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि से आस-पास के इलाकों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

जिले के हनुमाननगर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय उखड़ा (Middle School Ukhra) में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इस विद्यालय में 10 बेडों वाला कोविड-19 केयर सेंटर भी बनाया गया है. जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मियों का यहां रहना मजबूरी है. इस भीषण आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को हर वक्त अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें:मधेपुरा में 'सफेद आफत' से जिंदगी बेहाल, ग्रामीण और पशुओं की फंसी जान

बता दें कि शिक्षक और शिक्षिका नियमित तौर पर विद्यालय पहुंच रहे हैं. लेकिन इन लोगों को जहरीले कीड़े-मकोड़ों का डर लगा रहता है. मध्य विद्यालय उखरा के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम जायसवाल ने बताया कि-
'बाढ़ की स्थिति को देखते हुए हर वक्त तैयार की स्थिति में रहने का निर्देश मिला हुआ है. इसलिए विद्यालय प्रतिदिन आना पड़ता है. विद्यालय में बाढ़ का पानी आ जाने के बाद कीड़े-मकोड़ों का डर लगा रहता है. कई कर्मियों को जोक पकड़ भी चुका है.'-पुरुषोत्तम जायसवाल, प्रधानाध्यापक

विद्यालय के रसोईया राम कुमार ठाकुर ने बताया कि पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है. मजबूरन इसी पानी में चलना पड़ता है. जिससे परेशानी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details