दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिले में बाढ़ का पानी धीरे-धारे चारों तरफ फैलने लगा है. जिले में स्थित मध्य विद्यालय उखड़ा में कोविड-19 वार्ड बनाया गया था. लेकिन बाढ़ का पानी विद्यालय में भी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण स्थानीय प्रशासन की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें:कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि से आस-पास के इलाकों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
जिले के हनुमाननगर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय उखड़ा (Middle School Ukhra) में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इस विद्यालय में 10 बेडों वाला कोविड-19 केयर सेंटर भी बनाया गया है. जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मियों का यहां रहना मजबूरी है. इस भीषण आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को हर वक्त अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.