दरभंगाः जिले में शुक्रवार को हुई तीन घंटे की बारिश ने उत्तर बिहार के सबसे बडे़ चिकित्सा संस्थान डीएमसीएच की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी. आलम यह है कि डीएमसीएच के औषधि विभाग सहित कई परिसर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिससे अस्पताल कर्मी सहित मरीज के परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
युद्स्तर पर काम करने की जरूरत
डीएमसीएच परिसर में मेडिसिन विभाग और ओपीडी के सामने भी जलजमाव हो गया. वहीं दूसरी ओर गायनी विभाग के बाहरी परिसर में भी भीषण जलजमाव हो गया. मानसून के रुख को देखते हुए अस्पताल में जल निकासी का प्रबंध करने के लिए युद्स्तर पर काम करने की जरूरत है.
मेडिसिन विभाग सबसे ज्यादा प्रभावित
वहीं, अस्पताल अधीक्षक कार्यालय परिसर में हुए जलजमाव के कारण चिकित्सकों के अलावा मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. अस्पताल का मेडिसिन विभाग जलजमाव से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.