बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News : मानसून की पहली बारिश से क्लीन और ग्रीन दरभंगा की खोली पोल..शहर में बाढ़ सा नजारा - ईटीवी भारत न्यूज

दरभंगा में मानसून की पहली बारिश के बाद ही जलजमाव हो गया है. लोगों का कहना है कि अभी सावन-भादो की बारिश आना बाकी हैं. ऐसे में मानसून की पहली बारिश में जलजमाव का ऐसा नजारा काफी चिंतनीय है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 10:03 PM IST

दरभंगा में जलजमाव

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ बारिश ने शहर की सूरत बदल कर रख दी है. नगर निगम के अधिकांश मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. मानसून के दस्तक से पहले निगम प्रशासन दावे कर रही थी कि इस बार जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होने देगी. लेकिन मानसून की पहली दस्तक ने निगम प्रशासन के सारे दावे की पोल खोल कर रख दी है.

ये भी पढ़ें : Rain In Bihar: मानसून की पहली बारिश में ही डूबा पटना, वज्रपात से बिहार में 13 की मौत

बरिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त : भारी बारिश के बाद यहां के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दरअसल, मानसून की पहली बारिश ने शहर की सफाई व जल निकासी व्यवस्था की पोल पूरी तरह खोल दी है. शहर के अधिकांश मोहल्लों में बारिश का पानी जम गया है. सफाई के अभाव में भर चुके नाले की गंदगी सड़क पर चली आई है. इससे लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. लोगों को पीने का पानी घुटने भर गंदे पानी में चलकर लाना पड़ रहा है. बारिश ने एक बार फिर लोगों को और मुश्किल में डाल दिया है.

इस तरह पानी में जाने को मजबूर हैं लोग.

घरों में घुसने लगा पानी : जलजमाव के कारण घरों में पानी घुसने लगा है. स्थानीय अमन कुमार का कहना है कि "बारिश से शहर को क्लीन और ग्रीन बनाने के दावों की पोल खुल गई है. नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश इलाके में जलजमाव हो गया है. समय से नाले की सफाई नहीं होने से सड़क और नाले में अंतर खत्म हो गया है". लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं. गंदे पानी में आने जाने से हमेशा जहरीले कीड़े तथा इन्फेक्शन का डर बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details