दरभंगा: जिले के कुछ शहरी इलाकों के साथ-साथ लगभग प्रखंडों में बाढ़ का कहर जारी है. तो वहीं, शहरी क्षेत्र के लोग नगर निगम के लापरवाही के कारण जलजमाव से परेशान है. शहर के माउंट समर स्कूल सैदनगर परिसर में बारिश का पानी पूरी तरह भर चुका है.
दरभंगा: नगर निगम के लापरवाही के कारण स्कूल परिसर में जलजमाव - mount summer school
भारी बारिश के कारण माउंट समर स्कूल सैदनगर परिसर में जलजमाव हो गया है. स्कूल के प्रधानाध्यापक नगर निगम पर लापरवाही करने का आरोप लगया है.
शहर में इन दिनों बरसात के पानी से लोग ग्रसित हैं. प्रत्येक साल बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लेकिन अभी तक नगर निगम के द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस कारण शहर में लोगों का जीना मुहाल हो जाता है.
स्कूल कैंपस में जलजमाव
स्कूल के प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि देखकर ऐसा लगता है कि जैसे डूबता शहर और टूटता कमर. उन्होंने कहा कि इतना पानी तो 2004 के बाद नहीं आया था. लेकिन अभी तो बिना बांध टूटे ही स्कूल कैंपस में इतना बरसात का पानी जम गया है. लेकिन प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है.