बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट : दरभंगा में बागमती मचा रही तबाही, हनुमान नगर के दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा - दरभंगा

पंचोभ पंचायत के मुखिया राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि एक दिन पहले तक इस इलाके के किसान पंप सेट चला कर धान की रोपनी कर रहे थे. लेकिन रातों-रात बागमती का पानी इलाके में घुस गया. जिससे किसनों की फसलें पूरी तरह डूब गई हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जिस तेजी से पानी बढ़ रहा है. उससे लगता है कि अगले कुछ घंटों में घरों में पानी घुस जाएगा.

बाढ़ का पानी
बाढ़ का पानी

By

Published : Jul 15, 2020, 4:41 PM IST

दरभंगा: नेपाल की तराई में हो रही भारी बारिश की वजह से उत्तर बिहार की नदियां उफान पर हैं. वहीं, बागमती नदी जिले के कई इलाकों में भीषण तबाही मचा रही है. नदी का पानी हनुमान नगर प्रखंड के करीब दर्जनों गांव में फैल चुका है. हरिचंदा गांव से प्रखंड मुख्यालय तक जाने वाली सड़क पर पानी बह रहा है. बाढ़ के पानी की वजह सड़क कई जगह कट चुकी है. जिससे सड़क पर आवागमन ठप हो गया है. जो किसान पंप सेट चला कर धान की रोपनी कर रहे थे. उनकी पूरी फसल रातोंरात डूब चुकी है. जिससे इस इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं.

'नहीं मिली मदद'
ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने इस इलाके में पहुंच कर संकट में फंसे लोगों से बात की और यहां की स्थिति का जायजा लिया. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित पंचोभ पंचायत के मुखिया राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि एक दिन पहले तक इस इलाके के किसान पंप सेट चला कर धान की रोपनी कर रहे थे. लेकिन रातोंरात बागमती का पानी इलाके में घुस गया. जिससे किसनों की फसलें पूरी तरह डूब गई हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

वहीं, उन्होंने कहा कि जिस तेजी से पानी बढ़ रहा है. उससे लगता है कि अगले कुछ घंटों में घरों में पानी घुस जाएगा. उन्होंने कहा कि करीब दर्जनों गांव के 50 हजार की आबादी इससे प्रभावित हुई है. ये सड़क हनुमान नगर प्रखंड और अस्पताल होते हुए समस्तीपुर तक जाती है. फिलहाल कई जगह पर सड़क कट चुकी है. जिससे आवागमन ठप है. उन्होंने प्रशासन से इन गांवों के लिए नाव की मांग की है, लेकिन अभी तक मदद नहीं मिली है.

बाढ़ का पानी

'मुसीबत और बढ़ेगी'
हरिपट्टी गांव के मुकेश कुमार ने कहा कि सड़क पर पानी होने और कई जगह कट जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. किसानों की फसल रातोंरात डूब गई और अब उसके बचने की कोई उम्मीद भी नहीं है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के लिए नाव की व्यवस्था की जानी चाहिए. वहीं, धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क कट जाने से ब्लॉक और अस्पताल जाना मुश्किल हो गया है. अगर कोई बीमार पड़ता है, तो उसके लिए बहुत परेशानी है. प्रशासन को उनके लिए बहुत जल्द नाव और प्लास्टिक शीट की व्यवस्था करनी चाहिए, नहीं तो मुसीबत और बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details