बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारी बारिश से DMCH में घुसा पानी, वार्ड में तैरते दिखे गल्ब्स और सिरिंज - पानी के बीच होकर गुजरते है मरीज

अस्पताल के इमरजेंसी, ओपीडी, मेडिसिन विभाग, शिशु रोग विभाग, गायनिक विभाग, प्राचार्य कार्यालय, अधीक्षक कार्यालय परिसर पूरी तरह पानी से भर गया है. जिसके चलते मरीजों और अस्पताल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश के चलते अस्पताल में घुसा पानी

By

Published : Sep 29, 2019, 12:13 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:39 PM IST

दरभंगा:बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश से पूरे डीएमसीएच परिसर में जलजमाव हो गया है. जिसके चलते पूरा अस्पताल झील में तब्दील हो गया है. स्थिति यह है कि थोड़ी बारिश होने पर भी यहां के इमरजेंसी, ओपीडी सहित कई वार्डो में पानी भर जाता है. हालात ऐसे हैं कि अस्पताल के आपातकालीन विभाग में आए मरीजों को पानी के बीच स्ट्रेचर पर लिटा कर ले जाना पड़ रहा है. वहीं वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से एंबुलेंस भी खाली में पड़ा है.

अस्पताल में भरा पानी
बता दें कि अस्पताल के इमरजेंसी, ओपीडी, मेडिसिन विभाग, शिशु रोग विभाग, गायनिक विभाग, प्राचार्य कार्यालय, अधीक्षक कार्यालय परिसर पूरी तरह पानी से भर गया है. जिसके चलते मरीजों और अस्पतालकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि पानी लग जाने के कारण यहां इलाजरत मरीज के परिजनों को मजबूरन दवा लाने के लिए पानी में घुस कर जाना पड़ता है.

भारी बारिश के चलते अस्पताल में घुसा पानी

पानी के बीच होकर गुजरते है मरीज
अस्पताल में आए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि वे अपनी बहन का इलाज कराने आये हैं. लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण अस्पताल आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही डॉक्टर की ओर से जो दवा लिखा जाता है, उसे बाहर से लाने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. पानी इतना गंदा है कि इसमें आने-जाने से स्किन की बिमारी होने का खतरा बना रहता है.

डॉ. राज रंजन प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक

जलजमाव की बनी स्थिति
अस्पताल अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने कहा कि बारिश में यहां पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसकी वजह से मरीज, परिजन, डॉक्टर, नर्स के साथ ही सभी कर्मियों को समस्या हो रही है. भारी बारिश के कारण नगर निगम का मेन नाला भरा हुआ है. जिसके चलते पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो पा रही है. उन्होंने ने कहा कि इस वक्त अस्पताल परिसर में सुपर स्पेशलिटी वार्ड बन रहा है. अस्पताल में नाला निर्माण की वजह से नाले को बंद किया गया है. जिससे पानी की निकासी धीमी हो गई. इस वजह से यहां पर जलजमाव की स्थिति बनी गई है.

बारिश की वजह से खाली में पड़ा एंबुलेंस
Last Updated : Sep 29, 2019, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details