दरभंगाः पैक्स चुनाव के दूसरे चरण में जिले के 5 प्रखंडों के 158 मतदान केंद्रों पर बुधवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. सिंहवाड़ा, अलीनगर, किरतपुर, दरभंगा सदर और हनुमान नगर में मतदान दिन के 3 बजे तक चलेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की है. मतदाताओं में भी काफी उत्साह दिख रहा है.
दरभंगाः 5 प्रखंडों के 158 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, मतदाताओं में काफी उत्साह
जोनल मजिस्ट्रेट डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि उनके जिम्मे 4 पंचायतों के मतदान केंद्र की निगरानी है. उन्होंने अभी कुछ बूथों का निरीक्षण किया है. सभी पर मतदान शुरू हो चुका है और शांतिपूर्ण ढंग से जारी है.
5 प्रखंडों में मतदान शुरू
सदर प्रखंड के सारा मोहनपुर पंचायत के एक बूथ पर मतदान करने पहुंचे मतदाता ने बताया कि वे इस उम्मीद से मतदान करने आये हैं कि जो भी जीत कर आएगा. वो उनकी समस्या सरकार तक पहुंचाएगा. यहां खाद-बीज का संकट समेत किसानों की कई समस्याएं हैं. कालाबाजारी पर नियंत्रण की जरूरत है.
जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, जोनल मजिस्ट्रेट डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि उनके जिम्मे 4 पंचायतों के मतदान केंद्र की निगरानी है. उन्होंने अभी कुछ बूथों का निरीक्षण किया है. सभी पर मतदान शुरू हो चुका है और शांतिपूर्ण ढंग से जारी है.