दरभंगा:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जिले के पांच विधानसभा में से दो विधानसभा कुशेश्वरस्थान और गौड़ाबौराम में सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जिसमें भारी संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लेते हुए कुशेश्वरस्थान विधानसभा में 55.3 और गौड़ाबौराम विधानसभा में 53.8 प्रातिशत मतदान किया.
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
जिले के पांच विधानसभा में हुए मतदान में महिला, पुरुष के साथ ही युवा मतदाताओं ने खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए स्थानीय जिला पुलिस बल के साथ केंद्रीय पुलिस बल की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी.