बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में मतदान की गति धीमी, पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों में ज्यादा उत्साह - slow voting in darbhanga

दरभंगा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में बहेरी प्रखंड में आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पर कतार में लगे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा में पंचायत चुनाव
दरभंगा में पंचायत चुनाव

By

Published : Oct 8, 2021, 10:07 AM IST

दरभंगा:बिहार (Bihar) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. आज चुनाव के तीसरे चरण में 35 जिले के 50 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. दरभंगा (Darbhanga) जिले के बहेरी ब्लॉक में मतदान कुछ देरी से शुरू हुआ और धीमी गति से चल रहा है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. जिसमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. महिलाएं घर का काम छोड़कर पहले मतदान करने पहुंची हैं.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच 479 बूथों पर वोटिंग जारी, मतदाताओं की लगी लंबी कतार

बहेरी ब्लॉक के मध्य विद्यालय निमैठी मतदान केंद्र पर कुछ मतदाताओं से हमने बात की. जहां वोट देने आयी एक महिला मतदाता नूरजहां फातिमा ने कहा कि उनकी पंचायत में जितना विकास का काम हुआ है उससे वे संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत ही काम हुआ है और आज वे ऐसे प्रत्याशियों को वोट देंगी जो जीत कर आए तो अपने दायित्व का सही से निर्वहन करें और पंचायत का विकास करें.

देखें वीडियो

मतदान केंद्र पर वोट डालने आये एक अन्य मतदाता राजू पासवान ने कहा कि उनकी पंचायत में हर घर नल का जल, पक्की नाली गली और इंदिरा आवास जैसी योजनाओं का लाभ बहुत से लोगों को नहीं मिल सका है. उन्होंने कहा कि पंचायत के प्रतिनिधि जीतकर जाने के बाद विकास का काम नहीं करते हैं. इसलिए वे इस बार बदलाव करेंगे और वैसे प्रत्याशियों को चुनेंगे जो जीत कर उनकी पंचायत का विकास कर सकें.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: तीसरे चरण के मतदान से पहले ही जीते 3144 प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details