बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी किया मतदान

मिर्जापुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 94 पर ईवीएम मशीन के सीयू में तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब एक घंटा बाद दूसरा सिस्टम उपलब्ध होने पर मतदान शुरू किया गया.

राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी

By

Published : Apr 29, 2019, 1:54 PM IST

दरभंगा: चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में अलीनगर विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. वहीं, राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पैतृक गांव रूपसपुर के मतदान केंद्र संख्या 166 पर मताधिकार का प्रयोग किया. साथ में उनकी पत्नी नूतन सिन्हा ने भी उक्त मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

राजद प्रत्याशी ने मतदान के बाद कहा कि यहां की जनता पूरे उत्साह से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जो भी जातपात, राग, द्वेष, ईर्ष्या ,उन्माद और नफरत की राजनीति कर रहे हैं उनको जनता उखाड़ कर फेंक देगी.

मतदान को लेकर प्रशासन बरत रहा चौकसी

जिले के मिर्जापुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 94 पर ईवीएम मशीन के सीयू में तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब एक घंटा बाद दूसरा सिस्टम उपलब्ध होने पर मतदान शुरू किया गया. प्रशासन के द्वारा चुनाव कार्य में पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है.

राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी

मतदाताओं में खासा उत्साह

भीषण गर्मी होने के बाद भी महिला मतदाताओं की लंबी कतारें है. गर्मी से परेशान होने के बावजूद भी मतदाताओं में काफी उत्साह है. वहीं, पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही मतदाता काफी प्रसन्न हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details