बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LNMU छात्र संघ चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी, सोमवार को होगी मतगणना

200 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए है. मतदाताओं की संख्या 240507 है. ऑफिस बियरर के 200 और काउंसिल मेंबर की 241 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है.

darbhanga
मतदान जारी

By

Published : Dec 1, 2019, 4:54 PM IST

दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विवि में छात्र संघ चुनाव के पहले चरण के लिए रविवार को मतदान हो रहा है. विवि के क्षेत्राधिकार में आने वाले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों के 43 में से 40 अंगीभूत कॉलेजों और विवि मुख्यालय के पीजी विभागों में वोटिंग चल रही है. वहीं, इस दौरान छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मतपेटी

कुछ कॉलेजों पर पहले ही हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन
चुनाव के लिए 200 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की संख्या 240507 है. ऑफिस बियरर के 200 और काउंसिल मेंबर की 241 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. जबकि वीएसजे कॉलेज राजनगर, मिल्लत कॉलेज लहेरियासराय और आरबीएस कॉलेज अन्दौर में सभी पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.

मतदान जारी

'कैंपस में लड़कियों की सुरक्षा है सबसे बड़ा मुद्दा'
एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा में मतदान करने पहुंची छात्रा ने कहा कि उनके लिए कैंपस में लड़कियों की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. कॉलेज कैंपस मारपीट और छेड़खानी के लिए नहीं बल्कि पढ़ाई-लिखाई के लिए होने चाहिए. उन्होंने कहा कि कॉलेज में लैब की बेहतर व्यवस्था नहीं है. इन सब मुद्दों पर उन्होंने मतदान किया है.

LNMU छात्र संघ चुनाव

सोमवार को होगी मतगणना
एमएलएसएम कॉलेज के चुनाव संयोजक डॉ. मो. नियामी ने कहा कि उनके यहां कुल 9122 मतदाता है. दो बूथ बनाए गए है. कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 33 काउंसिल मेंबर और बाकी ऑफिस बियरर के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है. मतगणना सोमवार को होगी. बता दें कि छात्र संघ के दूसरे चरण का मतदान 15 दिसंबर को होगा जिसमें प्रथम चरण के जीते हुए काउंसिल मेंबर विवि पैनल के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details