दरभंगा: जिला प्रशासन ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की है. प्रशासन ने समाहरणालय की बाहरी दीवारों पर मिथिला पेंटिंग के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का संदेश दिया है. वहीं, जिले के कई कलाकार सुंदर मिथिला पेंटिंग से पूरी दीवारों को सजाने में अहम योगदान दे रहे हैं.
मिथिला की संस्कृति के जरिए एक भी वोट छूटे नहीं, इस थीम पर पेंटिंग की गई है. समाहरणालय की दीवार पर मिथिला पेंटिंग का रंग चढ़ते ही दीवारें लोगों को मतदान करने के लिए जाने के लिए प्रेरित कर रही हैं. बनायी गई पेंटिंग ऐसी हैं कि उन्हें देखने मात्र से ही पूरा विषय साफ होता है कि मतदान की महत्ता क्या है.
दिव्यांगों के लिए खास
समाहरणालय में खासकर दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मिथिला पेंटिंग बनायी गयी है. ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़े और वे लोग भी इस लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.