दरभंगा: कोरोना संक्रमण के बीच इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग बड़ी चुनौती हो गई है. स्कूल प्रशासन कोरोना के दिशा निर्देशों को लेकर सख्त नहीं दिख रही है. ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिला के कुल 49 परीक्षा केन्द्रों पर चल रहा है. जिसमें 44 हजार 312 छात्र छात्राए भाग ले रही है. वहीं परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार रहित सम्पन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी की तैनाती की गई है. इंटरमीडिएट के परीक्षा के दूसरे दिन दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बल की तैनाती
'परीक्षाशांतिपूर्ण माहौल में चल रहा है. केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. कही से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं आ रही है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षाथियों का प्रवेश पत्र के साथ गहन तलाशी ली गई है. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे को लगवाया गया है. ताकि किसी प्रकार गड़बड़ी होने पर उक्त व्यक्ति की पहचान कर करवाई की जा सके. वहीं परिक्षा केन्द्र के अंदर किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध है.'- बाबूराम, पुलिस अधीक्षक