बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: शादी समारोह में जानलेवा साबित हुआ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, अब तक 4 की मौत - लॉकडाउन में शादी के नियम

कोरोना की दूसरी लहर देशभर में कहर ढा रही है. हर दिन लाखों की संख्या में मामले आ रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर शादी का आयोजन करना दरभंगा के एक परिवार के लिए काल साबित हो रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : May 11, 2021, 5:20 PM IST

Updated : May 11, 2021, 9:48 PM IST

दरभंगा: बिहार में जहां एक ओर जानलेवा कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं कुछ लोग सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइनका उल्लंघन कर शादी के आयोजन में जुटे हुए है. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना ऐसे परिवार के परिजनों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. कोरोना काल में शादी करना एक परिवार के लिए काल बन गई. शादी में शिरकत करने वाले 4 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-दरभंगाः लॉकडाउन की ये तस्वीर भी देख लीजिए, सवाल- ऐसे में कैसे टूटेगा चेन?

कोरोनाकाल में शादी बनी 'काल'
शहर के मिर्जापुर में 16 अप्रैल को हुई एक शादी में शिरकत करने वाले परिजनों और रिश्तेदारों समेत अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. आखिरी शख्स संपूर्णानंद चौधरी की मौत शनिवार को हो गई जो इस शादी के आयोजक विपिन बिहारी चौधरी के ससुर थे. श्मशान में ससुर का अंतिम संस्कार करने पहुंचे पहुंचे विपिन बिहारी चौधरी का रो-रो कर बुरा हाल था.

ईटीवी भारत GFX

''16 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी हुई थी. इस शादी के 4 दिनों बाद उनके एक भतीजे की मौत हो गई. उसके बाद उनके एक गोतिया की मौत हुई और पटना के उनके एक रिश्तेदार की भी मौत हो गई.''- विपिन बिहारी चौधरी, शादी के आयोजक

ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग, पूर्व मध्य रेल के 34 हजार कर्मचारियों को दिया गया कोरोना टीका

अब तक 4 लोगों की मौत
शादी के आयोजक विपिन बिहारी चौधरी ने बताया कि उनके ससुर संपूर्णानंद चौधरी विवेकानंद कैंसर संस्थान में कोरोना का इलाज करा रहे थे, जिन्होंने शनिवार को दम तोड़ दिया. भीगो स्थित श्मशान घाट पर अपने ससुर का अंतिम संस्कार करने पहुंचे विपिन बिहारी चौधरी को रो-रोकर बुरा हाल था. श्मशान में कबीर सेवा संस्थान के लोगों के सहयोग से उनके ससुर का अंतिम संस्कार किया गया.

सीएम ने की थी लोगों से अपील
हालांकि, कोरोना काल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले भी लोगों से लॉकडाउन गाइडलाइंसका पालन करने और अगर संभव हो तो शादी को कुछ समय के लिए स्थगित करने की अपील की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ''कोरोना से उत्पन्न अभूतपूर्व संकट की घड़ी में प्रदेशवासियों से आग्रह है कि शादी-विवाह जैसे खुशी के सामाजिक आयोजन, जिनमें कई जगहों के लोग जुटते हैं, को यदि कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी. यह आपके परिवार और समाज के हित में होगा.''

ये भी पढ़ें-बिहार के प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रभात कुमार की हालत नाजुक, इलाज को एयर एंबुलेंस से ले जाया गया हैदराबाद

लॉकडाउन में शादी के नियम
बता दें कि बिहार में लॉकडाउनके दौरान विवाह समारोह में अधिकतम 50 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किये जा सकते हैं, लेकिन डीजे एवं बारात जुलूस की इजाजत नहीं होगी. विवाह की पूर्व सूचना स्थानीय थाने को कम से कम तीन दिन पहले देनी होगी. ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि वे सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइंस का हर हाल में पालन करें, ताकि कोई परिवार ऐसे दुखद हादसे का शिकार न हो.

Last Updated : May 11, 2021, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details