दरभंगाः बिहार की राजनीति में दरभंगा की युवती पुष्पम प्रिया चौधरी ने तहलका मचा दिया है. जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद डॉ. विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम ने एक नया राजनीतिक दल 'प्लुरल्स' बनाकर खुद को बिहार के सीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश किया है. वह बिस्फी और बांकीपुर से नामांकन भी कर चुकी हैं. दरभंगा के बेनीपुर से उनके चाचा विनय कुमार चौधरी भी जदयू प्रत्याशी बनकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
नहीं है वैकेंसी
ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि वह पुष्पम को स्वस्थ रहने के लिए आशीर्वाद देते हैं. लेकिन फिलहाल राज्य में सीएम पद के लिए नीतीश कुमार के होते अगले 15 सालों तक कोई वैकेंसी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके भाई और पुष्पम के पिता विनोद चौधरी भी तकनीकी रुप से जदयू के सिपाही हैं और नीतीश कुमार के अनुयायी हैं.
"अगर सीएम पद के लिए वैकेंसी होती तो अपनी भतीजी को सीएम बनने के लिए आशीर्वाद जरूर देता" - विनय कुमार चौधरी, जदयू प्रत्याशी, बेनीपुर
बता दें, कि पुष्पम ने दरभंगा के बिस्फी और पटना के बांकीपुर से अपना नामांकन दर्ज कराया है. हालांकि चुनाव आयोग ने बांकीपुर से उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार घोषित कर दिया है.