बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: लखनऊ से सर्वे करने पहुंची 17 सदस्यीय टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त

एसएसपी बाबू राम ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने गलत मंशा से सर्वे किए जाने की आशंका में सर्वे टीम के सदस्यों को बंधक बना लिया था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर उनके कागजातों की जांच की और पूछताछ के बाद उन्हें सही पाया.

darbhanga
सर्वे करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

By

Published : Jan 24, 2020, 4:53 AM IST

दरभंगा:एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे लोगों ने लखनऊ से सामाजिक सर्वे करने आई 17 सदस्यीय एक टीम को बंधक बना लिया. इस टीम में चार महिलाएं भी शामिल थी. घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरुआ गांव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा जमालपुर थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने जांच-पड़ताल कर सर्वे टीम के सदस्यों को भीड़ से मुक्त कराया.

सर्वे टीम के सदस्यों को बनाया बंधक
सर्वे टीम के सदस्यों ने बताया कि वे सभी लखनऊ की मोर्सेल कंपनी के लिए सर्वे करते हैं. वे अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के लिए शोध कर रहे एक प्रोफेसर के असाइनमेंट पर सामाजिक सर्वे करने झगरुआ गांव पहुंचे थे. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें एनआरसी-सीएए का सर्वेयर समझ कर बंधक बना लिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सर्वे टीम को ग्रामीणों से कराया मुक्त'
एसएसपी बाबू राम ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने गलत मंशा से सर्वे किए जाने की आशंका में सर्वे टीम के सदस्यों को बंधक बना लिया था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर उनके कागजातों की जांच की और पूछताछ के बाद उन्हे सही पाया. वहीं, पुलिस ने समझा-बुझाकर सर्वे टीम को ग्रामीणों से मुक्त कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details