दरभंगा:आजकल कोरोना महामारी का कहर ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना की पहली लहर में गांव बच गए थे, लेकिन दूसरी लहर में गांव भी अछूते नहीं हैं. गांवों से बुखार-खांसी जैसी समस्याएं ही नहीं, बल्कि मौतों की खबरें भी लगातार आ रही हैं. हालांकि इनमें से ज्यादातर मौतों के आंकड़े दर्ज नहीं हो रहे हैं, क्योंकि अधिकतर जगहों पर या तो टेस्टिंग की सुविधा नहीं है या जागरूकता के अभाव में लोग करा नहीं रहे हैं. ऐसे में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के तमाम दावे और सरकारी सिस्टम गांव में दम तोड़ती नजर आ रही है.
दरभंगा जिले के जाले प्रखंड की राढ़ी पूर्वी पंचायत के कुम्हरौली गांव में सर्दी-बुखार से 40 लोगों की मौतें होने की सूचना है, जबकि इसी तरह के लक्षणों से करीब 200 लोग अभी भी गांव में बीमार हैं. इनमें से 10 लोग ऑक्सीजन पर हैं. जांच नहीं होने की वजह से पता नहीं चल सका है कि ये मौतें कैसे हुई हैं. इस बीच ग्रामीणों ने कुम्हरौली गांव को सील कर दिया है और बांस बल्ले से गांव के रास्तों की बैरिकेडिंग कर दिया है. ग्रामीणों ने पोस्टर लगाकर लिखा है कि कुम्हरौली गांव में कोरोना से 40 लोगों की मौत हो गई है. और इस गांव में आना मना है.
मेडिकल टीम ने की लोगों की जांच
कुम्हरौली गांव के लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग ने लगातार हो रही मौतों और बीमारी के बावजूद उनकी सुध नहीं ली है और अब तक उनका इलाज शुरू नहीं हुआ है. हालांकि, पत्रकारों की पहल पर जाले रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी ने गांव में एक मेडिकल टीम भेजा और लोगों की जांच की गई.
रिश्तेदार के आने पर भी रोक
स्थानीय वसी अहमद ने कहा कि उनके गांव में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 के आसपास लोग सर्दी-खांसी और बुखार से बीमार पड़े हुए हैं. इनमें से 10 लोग गंभीर अवस्था में हैं, जो गांव में ही ऑक्सीजन पर हैं. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने अपने गांव को चारों तरफ से बैरिकेड कर दिया है और आने-जाने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी गई है. यहां तक कि नातेदार-रिश्तेदार भी गांव में नहीं घुस सकते हैं.
स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप
वहीं, राढ़ी पूर्वी पंचायत के मुखिया वली अहमद ने कहा कि सरकार की तरफ से इस गांव में बांटने के लिए अब तक कुछ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अब जाकर वे मास्क का वितरण कर रहे हैं. मुखिया ने कहा कि इतनी बड़ी बीमारी और मौतों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने उनकी गांव पर ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि पूरी पंचायत के सभी गांवों को मिलाकर महज डेढ़ सौ के आसपास लोगों का अब तक टीकाकरण हुआ है. मुखिया ने कहा कि उन्होंने अस्पताल के प्रभारी से टीकाकरण के संबंध में बात की थी. लेकिन उन्होंने टीका के डोज की कमी की बात कह कर गांव में टीकाकरण से इंकार कर दिया.