बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव से परेशान हुए लोग, पानी में घुसकर विधायक और मुखिया का किया पुतला दहन - बाढ़ का पानी

गांव के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर ग्रामीणों ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jul 15, 2020, 1:31 PM IST

दरभंगाःजिले में सिंहवाड़ा प्रखंड के माधोपुर गांव में लोग पिछले काफी समय से जलजमाव की समस्या झेल रहे हैं. इससे परेशान ग्रामीणों ने अनोखा तरीके से प्रदर्शन किया. लोगों ने पानी में घुस कर स्थानीय केवटी विधायक डॉ. फराज फातमी और बस्तवाड़ा-माधोपुर पंचायत के मुखिया का पुतला दहन किया. साथ ही उनके खिलाफ खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

नहीं हुआ समस्या का समाधान
खेत मजदूर संघ के नेता रामबाबू साह ने कहा कि माधोपुर के ग्रामीण पिछले काफी समय से जलजमाव की समस्या से बुरी तरह त्रस्त हैं. गांव की सड़कों और गलियों से लेकर घर-आंगन में भी पानी घुस गया है. उन्होंने बताया कि कई बार विधायक और मुखिया से सड़क की मरम्मत और जलजमाव की समस्या को लेकर बात की गई. लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ.

देखें रिपोर्ट

बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी
रामबाबू साह ने कहा कि परेशान होकर हमलोगों ने विधायक और मुखिया के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है. उन्होंने कहा कि हम लोग सात दिन का समय दे रहे हैं. अगर 20 जुलाई तक सड़क का निर्माण और जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही आगे और बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.

पुतला जलाते लोग

उफान पर कई नदियां
बता दें कि इन दिनों मानसून की शुरुआत में ही बिहार की कई नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिससे कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वहीं, कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. हालांकि सरकार बाढ़ से बचाव को लेकर अपनी तैयारी पूरी होने का दावा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details