दरभंगाःजिले में सिंहवाड़ा प्रखंड के माधोपुर गांव में लोग पिछले काफी समय से जलजमाव की समस्या झेल रहे हैं. इससे परेशान ग्रामीणों ने अनोखा तरीके से प्रदर्शन किया. लोगों ने पानी में घुस कर स्थानीय केवटी विधायक डॉ. फराज फातमी और बस्तवाड़ा-माधोपुर पंचायत के मुखिया का पुतला दहन किया. साथ ही उनके खिलाफ खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
नहीं हुआ समस्या का समाधान
खेत मजदूर संघ के नेता रामबाबू साह ने कहा कि माधोपुर के ग्रामीण पिछले काफी समय से जलजमाव की समस्या से बुरी तरह त्रस्त हैं. गांव की सड़कों और गलियों से लेकर घर-आंगन में भी पानी घुस गया है. उन्होंने बताया कि कई बार विधायक और मुखिया से सड़क की मरम्मत और जलजमाव की समस्या को लेकर बात की गई. लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ.