दरभंगा: केवटी प्रखंड के छाछा पचाढ़ी पंचायत के करीब 100 महिला-पुरुषों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर पंचायत की विभिन्न जनसमस्या व अन्य गड़बड़ियों के मुद्दे पर जमकर नारेबाजी किया. वहीं इस मौके पर एक दिवसीय धरना का आयोजन कर अपनी 11 सूत्री मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत के पूर्व उपमुखिया रामसेवक यादव व सुशील चौपाल कर रहे थे.
दरभंगा: मुखिया की कार्यशैली से ग्रामीण नाराज, एक दिवसीय धरना का आयोजन - दरभंगा
धरनार्थियों ने मांग पूरी नहीं होने पर प्रखंड प्रशासन को चेताया कि चक्का जाम किया जायेगा. वहीं धरनार्थियों के एक शिष्टमंडल से बीडीओ की अनुपस्थिति में सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार पासवान ने ज्ञापन लिया और शिष्टमंडल को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
ग्रामीणों ने की 11 सूत्री मांग
दरअसल, धरनार्थियों की मुख्य मांगों में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में छोड़े गए लोगों को आवास दो, आवास लाभार्थियों के चयन में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करो, दो मंजिला मकान वाले को प्रधानमंत्री आवास देना और एक ही व्यक्ति को दो-दो बार योजना का लाभ देना बंद करो, इस मामले में मुखिया की मनमानी पर रोक लगाओ, पंचायत में चल रहे नल-जल योजना की गड़बड़ी की जांच करो, पंचायत के वार्ड-5 की नाला निर्माण और वार्ड-8 लक्ष्मीपुर के ढलाई सड़क की गुणवत्ता की जांच करो, वंचित लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराओ आदि शामिल है.
कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
धरनार्थियों को पंचायत के मुखिया और उनके पति के कार्य शैली से खासे नाराज देखा गया. मांग पूरी नहीं होने पर प्रखंड प्रशासन को लोगों ने चेताया कि चक्का जाम किया जायेगा. धरनार्थियों के एक शिष्टमंडल ने बीडीओ की अनुपस्थिति में सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार पासवान ने ज्ञापन लिया और शिष्टमंडल को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
- इस धरना में पंचायत समिति सदस्य जयनारायण साह, उमेश मिश्र, कैलाश साह, जीवछि देवी, पूर्व मुखिया शिवन चौपाल, नरेश राम, गीता देवी, आशा देवी, सुशील चौपाल, श्याम महतो, शंभू यादव, रामविलास राम, राम नारायण साह, विसुनदेव यादव आदि लोग मौजूद थे.