दरभंगा:जिले में आयी बाढ़ की वजह से बड़ी आबादी प्रभावित हुई थी. वार्ड 8, 9 और 23 में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था, लेकिन इन वार्डों के अधिकतर लोगों तक अभी भी बाढ़ राहत की राशि नहीं पहुंची है. ऐसे में लोग महीनों से बाढ़ राहत की राशि के लिए नगर निगम का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इन्हें बार-बार फुसला दिया जाता है. इससे नाराज वार्ड के लोगों ने नगर निगम में जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने नगर निगम की बैठक में शामिल होने पहुंचे नगर विधायक संजय सरावगी को भी काफी देर तक घेरे रखा.
नगर निगम का किया घेराव
बाढ़ पीड़ित लक्ष्मण कुमार चौधरी ने कहा कि उनका वार्ड पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया था, लेकिन वहां कुछ लोगों को ही राहत की राशि दी गई है और बाकी सब को अब तक नगर निगम के कार्यालय में दौड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद भी पीड़ितों की बात नहीं सुनते हैं. जिससे नाराज लोगों ने नगर निगम का घेराव किया है और अगर राशि नहीं मिली तो आगे भी घेराव करेंगे.
अक्टूबर में ही राशि को किया गया क्लोज
दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि वार्ड 8, 9 और 23 को पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया था. इन सारे लोगों को बाढ़ राहत की राशि मिलनी चाहिए, लेकिन नगर निगम ने सूची बनाने में देर कर दी और सरकार ने पिछले अक्टूबर में ही बाढ़ राहत की राशि को क्लोज कर दिया. इसकी वजह से ऐसे लोगों को राहत अब तक नहीं मिल पाई है. नगर विधायक ने कहा कि उन्होंने दरभंगा के डीएम और राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री जो आपदा प्रबंधन मंत्री भी हैं, उन्हे इस बात से अवगत कराया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इन पीड़ितों को बाढ़ राहत की राशि मिल जाएगी.
बड़ी संख्या में भेजी गई थी सूची
नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि दरभंगा शहर में भीषण बाढ़ आई थी और इससे कई वार्ड पूरी तरह से तो कुछ वार्ड आंशिक रूप से प्रभावित हुए थे. बड़ी संख्या में लोगों की सूची बनाकर राहत राशि के लिए भेजी गई थी, लेकिन कुछ लोगों के नाम छूट गए हैं, जिन्हें अब तक राहत की राशि नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जल्द ही आपदा प्रबंधन विभाग से बाढ़ राहत की राशि दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.