दरभंगा: जिले में बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है. करेह नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण हायाघाट प्रखंड के बरछिया बांध पर पानी के बढ़ते दबाब और रिसाव के बाद गांव को खाली करा दिया गया है. गुरुवार की रात प्रशासन ने पूरे गांव को खाली कराने का फैसला लिया. जिसके बाद सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता खुद मौके पर पहुंचकर माइकिंग करते नजर आए.
गांव खाली कराने पहुंचे अधिकारी एसडीओ राकेश कुमार ने माइकिंग के माध्यम से बांध पर रह रहे लोगों के साथ बांध से सटे गांवों में घूम-घूम कर सभी लोगों से तुरंत अपने सामान और पशुओं के साथ गांव खाली करने की अपील की. वहीं अचानक हुई इस माइकिंग से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग अपने सामानों को सिर पर रखकर ऊंचे स्थान की ओर भागते दिखे.
प्रशासन बरत रहा मुस्तैदी
प्रशासन की मानें तो समय रहते बांध को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. रिसाव वाली जगहों पर मिट्टी से भरे बोरे को डालकर रिसाव को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. यदि यह बांध टूटाता है तो बहेड़ी प्रखंड मुख्यालय सहित दर्जनों गांव इससे प्रभावित हो जायेंगे.
माइकिंग कर गांव को कराया खाली बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम
वहीं, सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बांध से रिसाव लगातार हो रहा है. हांलाकि पानी के रिसाव को रोकने के लिए काम भी चल रहा है. सुरक्षा दृष्टिकोण से गांव को रात में ही खाली कराया गया. मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है ताकि अगर विपरीत परिस्थिति बनती है तो उसे तुरंत संभाला जा सके.