बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिथिला और वाराणसी पंचांग के अनुसार विजयादशमी 26 अक्टूबर को, सरकार ने 25 अक्टूबर को दी है छुट्टी - Mithila calendar

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति ने कहा कि 25 अक्टूबर की विजयादशमी अपराह्न काल में शुरू होती है. जो अगले दिन 26 अक्टूबर को पूर्वाह्न तक रहेगी. शास्त्रों के अनुसार अपराह्न काल की तिथि शुभ नहीं मानी जाती. लिहाजा 26 अक्टूबर को पूर्वाह्न काल में पड़ने वाली विजयदशमी ही शुभ है.

विजयादशमी 2020
विजयादशमी 2020

By

Published : Oct 15, 2020, 6:57 AM IST

दरभंगा: बिहार सरकार की अधिसूचना के अनुसार इस बार विजयदशमी 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी और उसी दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भी होगा. लेकिन इस अधिसूचना पर धार्मिक दृष्टि से सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा ने 25 अक्टूबर को विजयादशमी और प्रतिमा विसर्जन को धार्मिक दृष्टि से गलत करार दिया है.

छुट्टी और आयोजन की तिथि बदलने की मांग
कुलपति ने विवि की ओर से प्रकाशित होने वाले विश्वप्रसिद्ध मिथिला पंचांग का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस तिथि की छुट्टी और आयोजन को बदल कर 26 अक्टूबर करते हुए नई अधिसूचना जारी करने का आग्रह किया है.

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा

26 अक्टूबर विजयदशमी मनाना शुभ
प्रो. शशिनाथ झा ने कहा कि 25 अक्टूबर की विजयादशमी अपराह्न काल में शुरू होती है. जो अगले दिन 26 अक्टूबर को पूर्वाह्न तक रहेगी. उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार अपराह्न काल की तिथि शुभ नहीं मानी जाती. इसलिए उस दिन धार्मिक त्योहार नहीं मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि 26 अक्टूबर को पूर्वाह्न काल में पड़ने वाली विजयदशमी ही शुभ है.

पेश है रिपोर्ट

वाराणसी पंचांग का भी हवाला
कुलपित ने इस संबंध में संस्कृत विवि के मिथिला पंचांग के साथ-साथ वाराणसी पंचांग का भी हवाला दिया है. प्रो. ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर 25 के बजाए 26 अक्टूबर को विजयादशमी की तिथि घोषित करने का अनुरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details