बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vigilance raid in Darbhanga: लिपिक की पत्नी चला रही थी कंपनी.. माॅल, होटल सहित अकूत संपत्ति का खुलासा - लिपिक सुभाष कुमार

दरभंगा में निगरानी विभाग ग्रामीण कार्य विभाग मधुबनी में कार्यरत एक लिपिक के घर छापेमारी (Vigilance raid in Darbhanga ) कर रही है. अबतक लिपिक के घर से 27 लाख रुपए नकद, 10 लाख के जेवरात, 8 बैक खाते के साथ ही जमीन से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं. वहीं पत्नी के नाम कंपनी होने का भी पता चला. इसके अलावा लिपिक का एक माॅल भी है. उसकी भी जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 20, 2023, 6:58 PM IST

देखें रिपोर्ट.

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में निगरानी विभाग की टीम ग्रामीण कार्य विभाग के लिपिक सुभाष कुमार के घर छापेमारी (Vigilance raid at Clerk house in Darbhanga ) कर रही है. अबतक छापेमारी में करीब 27 लाख रुपया नकद सहित लाखों के सोना-चांदी की संपत्ति और जमीन के कागजात मिले. इसके अलावा पत्नी के नाम एक कंपनी चलाने का भी पता चला, लेकिन कंपनी का कार्यालय खंगालने पर कुछ नहीं मिला. कार्यालय इनके ससुर के आवास से ही चलाया जा रहा था. इसके अलावा लिपिक एक होटल और माॅल का भी मालिक है. उसके माॅल को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Vigilance raid in Darbhanga: धनकुबेर निकला क्लर्क, घर से 25 लाख नकद और जेवरात बरामद, छापेमारी जारी

सुबह से चल रही कार्रवाईः ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान लिपिक सुभाष कुमार के न्यू पंडासराय स्थित घर पर विजलेंस डीएसपी कन्हैया लाल के नेतृत्व में 24 सदस्यीय टीम की छापेमारी चल रही है. छापेमारी सुबह के 11 बजे से प्रारंभ हुई है जो अभी भी चल रही है. विजिलेंस के डीएसपी कन्हैया लाल ने बताया कि अभी तक उनके पास से 27 लाख रुपया नगद सहित सोना चांदी के ज्वेलरी और जमीन के कागजात व बैंक अकाउंट को बरामद किया है.

मधुबनी में ग्रामीण कार्य विभाग में हैं कार्यरतः छापेमारी के संबंध में बताया जाता है कि ग्रामीण कार्य विभाग मधुबनी जिला में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत सुभाष कुमार के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर पटना निगरानी थाना में 4/23 के तहत मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होने के बाद विजलेंस डीएसपी कन्हैया लाल के नेतृत्व में 24 सदस्यीय टीम लिपिक सुभाष कुमार के घर सहित उनके ससुराल व जेल रोड स्थित एसमी टावर मॉल पर छापामारी की गई. इसमें लाखों की संपत्ति अर्जित करने का मामला प्रकाश में आया है.

लिपिक के माॅल पर चल रही कार्रवाईः विजलेंस डीएसपी कन्हैया लाल ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान 27 लाख रुपए नकद, 10 लाख के जेवरात, 8 बैक खाते के साथ ही जमीन से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं. लिपिक सुभाष कुमार के ससुराल में भी छापेमारी की गई है. पूर्व में उनकी पत्नी पम्मी कुमारी के नाम से उनके आवास पर एक कंपनी चलती थी, लेकिन वहां किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं मिली है. वहीं डीएसपी ने कहा कि इनके मॉल पर भी कार्रवाई चल रही है.


"आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान 27 लाख रुपए नगद, 10 लाख के जेवरात, 8 बैक खाते के साथ ही जमीन से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं. लिपिक सुभाष कुमार के ससुराल में भी छापेमारी की गई है. पूर्व में उनकी पत्नी पम्मी कुमारी के नाम से उनके आवास पर एक कंपनी चलती थी, लेकिन वहां किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं मिली है. वहीं डीएसपी ने कहा कि इनके मॉल पर भी कार्रवाई चल रही है"-कन्हैया लाल, डीएसपी, निगरानी विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details