दरभंगा: जिले में इन दिनों डांस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो विरौल थाना इलाका स्थित सहसराम पंचायत के महवा गांव का बताया जा रहा है. ये वीडियो कृष्ण जन्ममाष्टमी के अवसर पर हुये रंगारंग कार्यक्रम का है. हाथों में पिस्टल लहराते, तमंचे पर बार बाला के साथ डांस करते हुये शराब के नशे में कई युवक मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जमकर हुआ तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल - कृष्ण जन्माष्टमी
पूरे मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. दरभंगा पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद कारवाई की जाएगी.
ये वीडियो 24 अगस्त के रात की बताई जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टी नहीं करता है. इसमें वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राज्य में शराबबंदी के बावजूद युवक शराब पीते हुये भोजपुरी गाने की धुन पर कैसे बार बाला के साथ ठुमके लगा रहे हैं. वहीं जब एकी की नजर वीडियो बनाने वाले पर पड़ती है तो वो शख्स मोबाइल के कैमरे पर हाथ मारकर बंद करने की कोशिश करता है.
वीडियो की पुष्टि नहीं
वीडियो में डांस कर रहे इन युवकों के हाथ में तमंचा भी दिख रहा है. हालांकि अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है. इधर पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. दरभंगा पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद कारवाई की जाएगी.