बिहार

bihar

ETV Bharat / state

थाने में अपहरणकर्ताओं की पिटाई का वीडियो वायरल, SSP ने थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर

दरभंगा के जमालपुर थानाध्यक्ष तारिक अहमद अंसारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसक खिलाफ एसएसपी बाबू राम ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

जमालपुर
जमालपुर

By

Published : Jan 23, 2021, 1:53 PM IST

दरभंगा:जिले के जमालपुर थानाध्यक्ष तारिक अहमद अंसारी को एसएसपी बाबू राम ने लाइन हाजिर कर दिया है. थाने में अपहरणकर्ताओं की पिटाई करने के आरोप में उन्हे फटकार लगाई गई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों की पिटाई करते हुए थानाध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है.

वीडियो वायरल

थाने में युवकों की पिटाई
मामला जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां की एक नाबालिग लड़की अपनी चचेरी बहन के साथ खेतों में साग तोड़ रही थी. इसी दौरान तीन की संख्या में युवक पहुंचे और लड़की को स्कॉर्पियो पर बिठाकर भाग निकले. लड़की की चचेरी बहन ने इस घटना के बाद शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद आस-पास के लोग इकठ्ठे हो गए और अपहरणकर्ताओं का पीछाकर पकड़ लिया. उसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. तीनों लड़के सहरसा जिले के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 7 लोग घायल

थानाध्यक्ष की जांच
वहीं, इसके बाद जमालपुर थानाध्यक्ष तारिक अहमद अंसारी तीनों लड़कों को थाने ले गए. थानाध्यक्ष पर आरोप है कि थाने में उन्होंने तीनों आरोपियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया. इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. जब ये वीडियो दरभंगा एसएसपी बाबू राम तक पहुंचा तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच की. इसकी जिम्मेदारी बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा को सौंपी गई.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details