बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देखिए बिहार के इस पंचायत का पूरा वीडियो, जो जमकर हो रहा वायरल - दरभंगा वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गांव में पंचायत हो रही है. उसके बाद गांव का एक व्यक्ति खड़ा होकर मैथिली भाषा में कहता है कि छेड़खानी करने वाले युवक को पीड़ित महिला पांच चप्पल मारेगी.

युवक को चप्पल से मारती महिला

By

Published : Sep 3, 2019, 10:47 AM IST

दरभंगा:जिले का एक वीडियो आज-कल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल कमतौल थाना क्षेत्र के निकासी गांव में महिलाओं से छेड़छानी करना एक युवक को महंगा पड़ गया. महिलाओं की शिकायत के बाद गांव में हुई पंचायत में अजीबो-गरीब फरमान सुनाया गया. पंचायत ने आरोपी युवक को सरेआम पांच चप्पल पीटने का फैसला सुनाया. इसके साथ ही युवक पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.


15 हजार रुपये का लगाया गया जुर्माना
सजा के एलान के बाद महिला ने भरी पंचायत में युवक को पांच चप्पल जड़ दिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गांव में पंचायत हो रही है. उसके बाद गांव का एक व्यक्ति खड़ा होकर फैसले का एलान करता है. वह स्थानीय मैथिली भाषा में कहता है कि छेड़खानी करने वाले युवक को 15 हजार रुपया का जुर्माना देना होगा, इसके साथ ही पीड़ित महिला आरोपी युवक को पांच चप्पल मारेगी.

पंचायत का फैसला और युवक को पीटती महिला.


भरी पंचायत में महिला ने आरोपी को जड़ा चप्पल

उसके बाद महिला आरोपी युवक को भरी पंचायत में कई चप्पल जड़ देती है. बता दें कि इन दिनों कानून को हाथ में लेकर आरोपियों को सजा सुनाने और सजा देने की घटनाएं बढ़ गयी हैं. दरभंगा में इसके पहले भी चोरी के आरोपी युवकों को पीटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details