दरभंगा (केवटी) : जिले में कुछ दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वार्ड सदस्य पति की जमकर पिटाई हो रही है. आरोप है कि सात निश्चय योजना में गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाने पर उसकी पिटाई की गयी. पंचायत वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार मणि ने बताया कि वीडियो केवटी प्रखंड अंतर्गत बरही पंचायत वार्ड नंबर 13 का है.
दरभंगा में वार्ड सदस्य पति की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल - Video of ward member husband beating
पंचायत वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया और सचिव सरकारी पैसों का बंदरबांट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा पंचायत वार्ड सदस्य संघ घटना का विरोध करता है.
पंचायत वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार मणि ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया द्वारा अवैध रूप से चयन किए गए वार्ड सचिव से काम कराना चाहते थे. जिसको लेकर वार्ड सदस्य और उनके पति ने नाराजगी जताई. इसके बाद विवाद बढ़ा और वार्ड सदस्य की जमकर पिटाई की गई.
'पैसों के बंदरबांट का है मामला'
पंचायत वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया और सचिव सरकारी पैसों का बंदरबांट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा पंचायत वार्ड सदस्य संघ घटना का विरोध करती है. पीड़ित वार्ड सदस्य को इंसाफ नहीं मिला तो वार्ड सदस्य संघ पूरे दरभंगा में सात निश्चय योजना को बंद कराने का काम करेगी.
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व से एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें एक व्यक्ति के साथ कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को पीटा जा रहा है, वह स्थानीय वार्ड सदस्य का पति है. जबकि उनके साथ मारपीट करने वाले स्थानीय सचिव और उनके परिजन हैं.