बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वायरल है! बंदी वाले बिहार में गट-गट शराब गटक रहे मदरसा हमीदिया के अध्यक्ष - darbhanga madrasa news

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब पीने की खबरें आती रहती हैं. दरभंगा के किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया के प्रेसिडेंट मो. फखरे आलम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे शराब पीते नजर आ रहे हैं.

darbhanga viral video
darbhanga viral video

By

Published : Mar 16, 2021, 12:34 PM IST

दरभंगा: बिहार में अप्रैल 2016 से शराब पर प्रतिबंध है. इसके बावजबद यहां धड़ल्ले से शराब बिक रही है. विपक्षशराबबंदी कानून को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है. इसके बावजूद ये सिलसिला रुक नहीं रहा है. मामला दरभंगा के किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया का है. जहां प्रेसिडेंट मो. फखरे आलम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे शराब का जाम छलकाते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-होली पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर COVID-19 जांच शुरू

शराब पीते वीडियो वायरल
हालांकि मोहम्मद फखरे शराब मदरसा में पी रहे हैं या कहीं बाहर इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मदरसा की कमेटी में खलबली मच गई है. शहर में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद इस पर सफाई देने के लिए मदरसा हमीदिया कमेटी का कोई भी अधिकारी अब तक सामने नहीं आया है.

देखें रिपोर्ट

कमेटी ने साधी चुप्पी
दरअसल, बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना ने हाल ही में दरभंगा के मदरसा हमीदिया की पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया था. इसमें मो. फखरे आलम को अध्यक्ष और मो. सिगबतुल्लाह को सचिव बनाया गया था. इस मदरसा की कमेटी पर नियंत्रण को लेकर पुरानी और नई कमेटी में टकराव चल रहा है. इस वायरल वीडियो को उससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है.

ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details