दरभंगाः जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से 10 अप्रैल को हुए दुष्कर्ममामले का वीडियो वायरल हो रहा है. पीड़ित लड़की के वायरल वीडियो को लेकर इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज ने अभियुक्तों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने सभी आरोपियों को कठोर से कठोर सजा देने का मांग की.
इसे भी पढ़ेंःशर्मनाक: कोरोना संक्रमित महिला से सफाईकर्मी ने किया दुष्कर्म
दोबारा कामयाबी नहीं मिलने पर वायरल कर दिया वीडियो
नैयाज ने कहा कि 10 अप्रैल को कुशेश्वरस्थान प्रखंड के एक गांव के चौकीदार की नाबालिग बेटी मकई के खेत में घास काट रही थी. उसी वक्त पड़ोसी गांव के मनचले बाबू साहेब राय ने उससे दुष्कर्म किया. उसके दो सहयोगियों राहुल राय व देवा राय इसका वीडियो बना लिया. दुष्कर्म का वीडियो बनाने के बाद से ही आरोपी पीड़िता को धमकी दे रहे थे.
इसी के डर से पीड़िता ने अपने परिवार को इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया. लेकिन जब दुष्कर्मियों ने दोबारा 5 मई को नाबालिग लड़की के शिकार बनाने की वह वहां से किसी प्रकार से अपनी जान बचाकर भागने में सफल रही. इसके बाद मनचलों ने लड़की का वीडियो वायरल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन
नेयाज अहमद ने कहा कि नीतीश राज में लगातार महिला उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लग रही है और ना ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो रही है. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान दुष्कर्म मामले में जदयू के विधायक का सरंक्षण मिल रहा हैं. अगर एक सप्ताह के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो इंसाफ की ओर से आंदोलन किया जायेगा.