दरभंगा :जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग छात्रा का उसके ही एक रिश्तेदार ने ही अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. छात्रा और उसका आरोपी रिश्तेदार दोनों मुजफ्फरपुर निवासी है. छात्रा दरभंगा के निजी स्कूल में पढ़ाई करती है. जो कि लॉकडाउन के कारण वो अपने घर हुई थी.
जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान छात्रा मुजफ्फरपुर स्थित अपने घर पर रिश्तेदार के मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान उसके रिश्तेदार ने उसकी मासूमियत का गलत फायदा उठाते हुए उसका अश्लील वीडियो बना लिया. साथ ही आरोपी रिश्तेदार ने छात्रा के अश्लील वीडियो को टीचर के व्हाट्सएप नंबर पर सेंड कर दिया.
दरभंगा सिटी एसपी योगेंद्र कुमार स्कूल टीचर ने घर वालों की दी जानकारी
मामला संज्ञान में आते ही कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई. छात्रा की मां ने भी अपने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया. वहीं दरभंगा सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने मामला दर्ज कराए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि दो दिन पहले उन्हें एक शिकायत मिली थी कि किसी ने वाट्सएप पर नाबालिग बच्ची का अश्लील वीडियो वायरल किया है.
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश
- सिटी एसपी ने आगे बताया कि इस मामले में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसमें आईटी एक्ट की धारा भी लगाई गई है. मामले की जांच एसडीपीओ कर रहे हैं. थानाध्यक्ष को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश भी दिया गया है.