दरभंगा: जिले में इन दिनों बीजेपी नगर विधायक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नगर विधायक संजय सरावगी सड़क पर लेटे युवक को लांघकर शिलांयास करने जा रहे है. वहीं, आस-पास खड़े लोग नगर विधायक को शिलांयास विधायक कहकर उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे है.
नगर विधायक ने किया लोगों से बात
दरअसल, 23 सितंबर को बीजेपी नगर विधायक संजय सरावगी वार्ड नंबर- 45 बलभद्रपुर नवटोल में एक सड़क का शिलांयास करने पहुंचे थे. जल जमाव और खराब सड़क से परेशान लोगों ने विरोध किया. इस क्रम में जलजमाव और खराब सड़क से परेशान एमएसयू के सदस्य और स्थानीय लोग विधायक से बात करना चाहे, लेकिन विधायक ने बात नहीं किया. जिससे वहां पर मौजूद कुछ युवक सड़क पर लेटकर विधायक को रोकना चाहा, लेकिन विधायक नहीं रुके.