दरभंगा:केवटी प्रखंड के बरही पंचायत के वार्ड नंबर 13 की वार्ड सदस्य विभा देवी के पति राजन कुमार की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर जम कर हंगामा हुआ. इस घटना के विरोध में वार्ड सदस्य संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केवटी बीडीओ और बरही पंचायत की मुखिया के खिलाफ नारेबाजी की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
वार्ड सदस्य के पति की पिटाई कर वीडियो किया वायरल, नल-जल योजना में अनियमितता का कर रहा था विरोध - केवटी प्रखंड वार्ड सदस्य संघ
पीड़ित राजन कुमार ने बताया कि उनके वार्ड के स्कूल में मुखिया की शह पर उसके गुर्गे हर घर नल का जल योजना का काम करवा रहे थे. जबकि यह काम वार्ड सदस्य के रूप में उनकी पत्नी को करवाने का अधिकार है.
'मुखिया की गुर्गे करा रहे थे नल-जल योजना का काम'
पीड़ित राजन कुमार ने बताया कि उनके वार्ड के स्कूल में मुखिया की शह पर उसके गुर्गे हर घर नल का जल योजना का काम करवा रहे थे. जबकि यह काम वार्ड सदस्य के रूप में उनकी पत्नी को करवाने का अधिकार है. लेकिन मुखिया रजीना खातून जबरन उनकी हकमारी कर रही थी. इसी का विरोध करने पर उनकी पत्नी वार्ड सदस्य विभा देवी के सामने ही मुखिया के गुर्गों ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं और उनकी जम कर पिटाई कर दी. इसका एक वीडियो भी किसी ने बना कर वायरल कर दिया है. वे इस घटना के विरोध में कार्रवाई के लिए बीडीओ, पंचायती राज अधिकारी से लेकर डीएम तक गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
'न्याय मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन'
केवटी प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष साहिल अब्बासी ने कहा कि प्रदेश में हर घर नल का जल और गली-नाली योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी वार्ड सदस्य को है. वार्ड सदस्य विभा देवी के पति जो उस विद्यालय के सचिव भी हैं. मुखिया के गुर्गों ने वार्ड सदस्या के पति की पिटाई कर उसका वीडियो वायरल किया है.इसके खिलाफ वे लोग बीडीओ से लेकर डीएम तक शिकायत लेकर गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए अब वे लोग प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने प्रखंड में सात निश्चय योजना में बीडीओ और मुखिया की संलिप्तता से लूट का आरोप लगाया और कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे.