बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Hindu Rashtra Banner: VHP नेता की गिरफ्तारी पर सियासत गरमायी, बोले BJP विधायक- पुलिस की कार्रवाई एकपक्षीय

'हिंदू राष्ट्र' वाले बैनर लगाने के मामले में दरभंगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. विश्व हिन्दू परिषद के दरभंगा जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार किया गया है. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि मामले में 4 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें फिलहाल एक नामजद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. उधर, इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है.

दरभंगा में हिंदू राष्ट्र का बैनर
दरभंगा में हिंदू राष्ट्र का बैनर

By

Published : Mar 25, 2023, 6:46 PM IST

सदर एसडीपीओ अमित कुमार का बयान

दरभंगा:बिहार के दरभंगा में'हिंदू राष्ट्र'लिखा पोस्टर लगाने के आरोप में वीएचपी नेता को गिरफ्तार किया गया है. वीएचपी के जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब जिला शांति समिति की बैठक में शामिल होकर वह बाहर निकल रहे थे. हालांकि पूछताछ के बाद उनको छोड़ दिया गया है लेकिन इस पर राजनीति शुरू हो गई. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही स्थानीय बीजेपी विधायक संजय सरावगी थाना पहुंच गए और विरोध जताया. उन्होंने इसको लेकर थानाध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक से भी बात की.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'भारत हिंदू राष्ट्र था, है और हिंदू राष्ट्र रहेगा', विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का बयान

राजीव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी का विरोध: वीएचपी नेता राजीव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी का विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और बीजेपी नेताओं ने विरोध किया है. गिरफ्तारी के तुरंत बाद बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता लहेरियासराय थाना पहुंच गए और रोष जाहिर किया. काफी देर तक थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. देर रात उनको जमानत पर छोड़ दिया गया.

संजय सरावगी ने पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप:दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक पक्ष को खुश करने के लिए दबाव में आकर ये कार्रवाई की है, जोकि गलत है. मुस्लिम मोहल्ले में सड़क पर खुलेआम वधशाला चलता है, तब क्यों नहीं पुलिस हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्जकर कार्रवाई करती है.

राजीव प्रकाश मधुकर के साथ बीजेपी विधायक संजय सरावगी

"मुझे लगता है कि पुलिस ने यह कार्रवाई एक पक्ष को खुश करने के लिए किया है. अगर बैनर से भावना को ठेस पहुंचती है तो मुस्लिम मोहल्ले में जिस तरह सड़क पर खुलेआम वधशाल चल रहा है, उसमें क्यों नहीं एक्शन लिया जाता है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी दबाव में आकर की है"-संजय सरावगी, बीजेपी विधायक, दरभंगा नगर

हालांकि पुलिस ने किसी भी तरह के दबाव को गलत बताया है. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि ऐसे मामलों में हमलोग कार्रवाई करते रहते हैं. अभी रमजान और अन्य पर्व-त्योहार का समय है. ऐसे में इस तरह के एक्शन लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि मौलाजंग मोहल्ले में नव वर्ष के दिन 'हिन्दू राष्ट्र' लिखा हुआ बैनर लगाया गया था. इस मामले में 4 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें से एक नामजद को गिरफ्तार किया गया है.

"जो आपत्तिजनक बैनर लगाया गया था, उसमें सुसंगत धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई थी. जिनमें कुछ नामजद हैं और कुछ अज्ञात हैं. उन लोगों में से एक नामजद की गिरफ्तारी हुई है. माहौल की संवेदनशीलता को देखते हुए ये कार्रवाई की गई है. रमजान और अन्य पर्व-त्योहारों को देखते हुए हमलोगों ने ऐसी कार्रवाई की है. पहले भी ऐसे एक्शन होते रहे हैं. किसी भी तरह की दबाव की बात बिल्कुल गलत है"- अमित कुमार, सदर एसडीपीओ, दरभंगा

क्या है पूरा मामला?:आपको बता दें कि लहेरियासराय थाना अंतर्गत मौलागंज दुर्गा मंदिर के पास सड़क के बीच बीते गुरुवार को दिन के 10 बजे सुबह में दो झंडा लगाया गया था. जिस पर हिंदू राष्ट्र लिखा हुआ दिखा. उसके बाद कुछ संगठन ने इसे ट्विटर पर डाल दिया. जिस वजह से यह तेजी से वायरल होने लगा. पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई. शुक्रवार को शांति समिति की बैठक के बाद विहिप नेता मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि शुक्रवार की देर रात उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details