दरभंगा: हनुमाननगर में शुक्रवार की देर शाम डीहलाही गांव में अगलगीकी घटना में बेघर हुए 9 परिवार का शनिवार को भौतिक सत्यापन कर सीओ कैलाश चौधरी ने पॉलीथिन उपलब्ध कराया. उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित परिवार के बैंक खाता में सोमवार को सरकारी आपदा राहत कोष से मिलने वाली सहायता राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:सिवान: इंग्लिश की परीक्षा कैंसिल होने से अभिभावकों में गुस्सा, जमकर किया हंगामा
कई घर जलकर खाक
बता दें कि शुक्रवार की रात अचानक से सड़क किनारे बने झोपड़ी नुमा घर में आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आसपास के कई घर जलकर खाक हो गए.
ये भी पढ़ें:बिहार कांग्रेस प्रभारी के सामने ही प्रदेश अध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की, पुलिस ने बचाया
भाकपा-माले नेता ने की मुलाकात
पीड़ित परिवारों में कुसिया देवी, निर्मला देवी, सोनदाई देवी, कलेवर पासवान, सुनीता देवी, सोहित पासवान, भुलिया देवी, प्रमिला देवी और गुंजा देवी के नाम शामिल हैं. मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव पप्पू पासवान, सियाशरण पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.