बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएमसीएच को पीएम केअर फंड से मिले 25 वेंटिलेटर जल्द होंगे चालू,  आईसीयू का ड्राई रन जारी - pm care fund vanlilators

दरभंगा के डीएमसीएच में इलाज कराने के लिए आनेवाले मरीजों के लिए राहत की खबर सामने आई है. डीएमसीएच में रखें 25 वेंटीलेटर जल्द शुरू हो जाएंगे..

darbhanga
डीएमसीएच

By

Published : May 21, 2021, 11:26 PM IST

दरभंगाःडीएमसीएचमें इलाज के लिए आने वाले गंभीर कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर है. डीएमसीएच को पीएम केयर फंड से मिले 25 वेंटीलेटरों के जल्द चालू की उम्मीद हैं. इसको लेकर कोरोना आइसोलेशन वार्ड में बने आईसीयू में ड्राई रन का काम चल रहा है. दरभंगाडीएम ने उम्मीद जताई है कि एक से दो दिनों में 25 बेड का आईसीयू चालू हो जाएगा जिसमें ये वेंटिलेटर लगे होंगे.

इसे भी पढ़ेंःडीएमसीएचः 13 हजार में मरीज के परिजन से किया खून का सौदा, लोगों ने पकड़कर धुना

ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भरता कम होगी
दरभंगा डीएमसीएच में वेंटिलेटर वाले 25 बेड के आईसीयू के जल्द शुरू होने की बाज को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि जल्द ही कोरोना आइसोलेशन वार्ड के निचले तल पर 25 बेड का आईसीयू चालू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इन सभी बेडों पर वेंटिलेटर लगाए गए हैं और इन्हें सीधे डीएमसीएच के ऑक्सीजन प्लांट से जोड़ दिया गया है.

ऑक्सीजन प्लांट

उन्होंने बताया कि इसकी वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भरता कम होगी और मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि आगे बेडों की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया पर भी दिचार जारी है.

पीएम केअर फंड से मिले 25 वेंटिलेटर

लगातार खड़े हो रहे थे सवाल
बता दें कि पीएम केयर फंड से डीएमसीएच को 25 वेंटिलेटर मिले थे. जो काफी समय से रखे हुए थे और चालू नहीं हो पा रहे थे. इसकी वजह से अस्पताल प्रशासन की लगातार आलोचना हो रही थी. साथ ही गंभीर कोरोना मरीजों की वेंटिलेटर के बगैर होने वाली मौत को लेकर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. अब इन वेंटीलेटर के शुरू हो जाने से कोरोना के गंभीर मरीजों की जान बचाने में काफी मदद मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details