बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना: फुटपाथी दुकानदारों को ऋण देने की प्रक्रिया शुरू

लॉकडाउन के दौरान फुटपाथी दुकानदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. दुकानदारों की इन समस्याओं को दूर करने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण दिया जा रहा है. वहीं नगर निगम ने 400 से ज्यादा फुटपाथी दुकानदारों को ऋण दे दिया है.

दुकानदारों को दिया गया ऋण
दुकानदारों को दिया गया ऋण

By

Published : Feb 17, 2021, 8:01 AM IST

दरभंगा: शहर के फुटपाथी दुकानदारों को लंबे इंतजार के बाद पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण का लाभ मिलना शुरू हो गया है. नगर निगम ने 400 से ज्यादा फुटपाथी दुकानदारों को 10 हजार रुपये ऋण दिए हैं. इन फुटपाथी दुकानदारों को अब सरकार की दूसरी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए भी नगर निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: गन्ना उद्योग मंत्री ने की किसानों के साथ बैठक, बोले- सरकार गन्ना उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने को है संकल्पित

400 से ज्यादा फुटपाथी दुकानदारों को दिया गया ऋण
नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में 1900 से ज्यादा दुकानदारोंने पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किया था. उन्होंने कहा कि इनमें से 400 से ज्यादा फुटपाथी दुकानदारों को ऋण का लाभ दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर निगम परिसर में कैंप लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:पटना: कल से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा, पहले दिन है साइंस का पेपर

3500 से ज्यादा फुटपाथी दुकानदार
बता दें कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में 3500 से ज्यादा फुटपाथी दुकानदार हैं. ये लोग सड़क पर ठेले और रेवड़ियां लगाकर जरूरी सामान बेचते हैं. कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगाया गया था तो इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स को खाने तक के लाले पड़ गए थे. पीएम स्वनिधि योजना के तहत इन्हें 10 हजार रुपये तक के ऋण देने की घोषणा तो की गई थी लेकिन उसके पूरा होने में काफी लंबा समय लग गया.

दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में जितने भी ठेले वाले और फुटपाथी दुकानदार है उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. अब तक 400 से ज्यादा फुटपाथी दुकानदारों को ऋण का लाभ दिया जा चुका है. जिन दुकान दुकानदारों को ऋण का लाभ दिया गया है, उन्हें सरकार की दूसरी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.- मनेश कुमार मीणा, आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details