दरभंगा:कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की चेन को रोकने के लिए सरकार की तरफ से लॉकडाउन चार लागू किया गया है. इसके तहत लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार रियायतें दी जा रही है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग के सचिव ने एक पत्र निर्गत करते हुए ऑड और ईवेन नियमों के तहत ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन करने का निर्देश दिया है. उसी निर्देश के आलोक में बुधवार को सदर डीएसपी अनोज कुमार अपने दल बल के साथ सड़कों पर उतर कर नियमों का पालन करवाते दिखें.
ODD और EVEN नंबर की तर्ज पर चलेंगी गाड़ियां, DM ने जारी किया आदेश
शहर में ऑड और ईवेन अंकों के अनुसार सप्ताह में 3 दिन ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
दो व्यक्तियों के बैठने की मिली अनुमति
परिवहन विभाग के सचिव ने एक पत्र निर्गत कर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि साइकिल, रिक्शा के परिचालन पर इसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा. बशर्तें कि उसमें मात्र एक सवारी के बैठने की अनुमति होगी. वहीं, ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा का परिचालन जिले के ऑड और ईवेन रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर होगा. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ऑड नंबर की वाहने चलेंगी. वहीं, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को ईवेन नंबर की वाहने चलेंगी. ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा में ड्राइवर के अतिरिक्त मात्र दो व्यक्तियों के बैठने की अनुमति होगी.
सप्ताह में 3-3 दिन कर के चलेंगे वाहन
वहीं, दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा शहर में ऑड और ईवेन अकों के अनुसार सप्ताह में 3 दिन चलेंगे. उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के किराये का निर्धारण कर बुधवार को पत्र निर्गत कर दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने जिलावासियों से लॉकडाउन का पूर्ण पालन करने की अपील करते हुए कहा कि आवश्यकता होने पर ही घर से मास्क इत्यादि लगाकर ही निकलें.