दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बाढ़का खौफनाक मंजर दिखने लगा है. ताजा मामला जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के कोठराम गांव का है. यहां कमला नदी के रिंगबांध से एक बोलेरो गाड़ी लुढ़ककर कमला नदी के पानी में डूब गई. गनीमत रही कि इस पर सवार लोगों को किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई और सब की जान बच गई. स्थानीय लोगों ने अविलंब तत्परता दिखाते हुए गाड़ी में सवार सभी चार लोगों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर लेकर आए.
ये भी पढ़ें : Water Logging In Darbhanga: मूसलाधार बारिश के बाद बेता थाने में घुसा पानी, स्विमिंग पूल बना पुलिस स्टेशन
काफी मशक्कत के बाद बाहर निकले सवार: बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बांध उबड़-खाबड़ हो गई है. इस वजह से उसपर से वाहन अनियंत्रित होकर सीधे कमला नदी में जा गिरी. वहां आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और काफी लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद किसी तरह से उसमें सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया. वाहन पानी में आधे से ज्यादा डूब चुकी थी. अगर थोड़ी बहुत और देरी होती तो उसमें सवार लोगों के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी और वाहन पूरी की पूरी नदी में समा जाती.
जेसीबी से बाहर निकाला जा रहा बोलेरो :बोलेरो में सवार लोगों को निकालने के बाद अब वाहन को भी निकालने की तैयारी हो रही है. इसके लिए वहां जेसीबी बुलाया गया है. उससे पहले स्थानीय लोगों ने किसी तरह वाहन को किनारे पर ही रोके रखा. ताकि नदी के तेज बहाव में वाहन बह न जाए. मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही दरभंगा में बाढ़ का कहर शुरू हो गया है. जिले के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. इससे स्थिति भयावह हो गई है.
एक दिन पहले बह गया था डायवर्सन :अभी एक दिन पहले गुरुवार को कमलाबलान नदी पर बना एक डायवर्सन बह गया. दरअसल, शंकर लोहार से सिसौनी तक सड़क निर्माण हो रहा है. इसी बीच कोणी घाट पर बन रहे पुराने पुल को तोड़कर डायवर्सन बनाया गया था. गुरुवार को पानी के तेज बहाव में यह डायवर्सन बह गया. इस कारण हजारों लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इस इलाके के लोगों के लिए यह डायवर्सन लाइफलाइन के समान था.
दरभंगा में हर तरफ पानी ही पानी : भारी बारिश के बाद दरभंगा शहर भी जलमग्न हो गया है. शहर में स्थित सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच में भी पानी भर गया है. इससे वहां मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. डीएमसीएच के अलावा बेता थाना में भी पानी घुस गया है. इस कारण पुलिसकर्मियों को काफी समस्या हो रही है. जहां पुलिस वाले रहते हैं, उस आवासीय क्षेत्र में घुटना भर पानी जमा हो गया है. आलग यह है कि कमरों के अंदर पानी घुस जाने से सारा सामान बर्बाद हो गया.