बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन इफेक्ट: महंगी हुई सब्जियां, बिगड़ा घर का बजट - सब्जियों की कीमतों में इजाफा

लॉक डाउन के दौरान हो रही कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार मुस्तैद है. अन्य सामानों के मूल्य तय कर कालाबाजरी पर नियंत्रण कर लिया गया है लेकिन, सब्जियां लगातार महंगी होती जा रही हैं.

सब्जी की बढ़ी कीमत
सब्जी की बढ़ी कीमत

By

Published : Apr 1, 2020, 11:19 AM IST

दरभंगा:कोरोना वायरस के खौफ के बीच सब्जी बाजार में लूट का खेल शुरू है. लॉक डाउन का व्यापक असर आम जनजीवन पर भी देखने को मिल रहा है. सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. बढ़ती कीमतों ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है.

आलम यह है कि लॉकडाउन से पहले जो सब्जियां 20 रुपये प्रति किलो बिक रही थी. लॉक डाउन के बाद वह 30 से लेकर 40 रुपये प्रति किलो बिक रही है. शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. नतीजतन, सब्जियों की काला बाजारी चरम पर है. ऐसे में लोग औने-पौने दामों पर सब्जियां खरीदने को मजबूर नजर आ रहे हैं.

सब्जियों की कीमतों में इजाफा

परिचालन बंद होने के कारण बढ़ी सब्जी की कीमत

सब्जी बिक्रेता की मानें तो कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन कर दिया है. इस कारण जिले के बाहर से आने वाली सब्जियां अचानक बंद हो गई हैं. उन्होंने कहा कि पहले कोलकाता सहित अन्य जगहों से ट्रेनों के माध्यम से सब्जियां यहां आती थी. लेकिन, ट्रेन बंद होने के कारण सब्जियों का आना बंद हो गया है.

महंगी हुई सब्जियां

मनमानी कीमतों पर बिक रही सब्जियां

वहीं, सब्जी की खरीदारी करने पहुंचे लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन ने अन्य सामानों के मूल्य तय कर कालाबाजरी पर नियंत्रण कर लिया है. लेकिन, हरी सब्जी के तरफ इनलोगों का ध्यान नहीं गया है. जिसके चलते वे ज्यादा कीमतों पर सब्जी खरीदने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details