दरभंगा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक और गुदरी बाजार में पुलिस और सब्जी विक्रेताओं के बीच झड़प हो गया. सुभाष चौक और गुदरी बाजार के बाहर सड़क खाली कराने गई पुलिस को फुटपाथी सब्जी विक्रेताओं ने काफी दूर तक खदेड़ दिया.
वहीं, कुछ सब्जी विक्रेता पुलिस पर पथराव भी करते देखे गए. अचानक हुए इस आक्रमण के बाद पुलिस को अपनी जीप समेत भागना पड़ा. सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने लिए स्थाई बाजार बनाने की मांग भी की.
सब्जी बाजार बनाने की मांग
'सब्जी विक्रेता इसी सड़क पर सब्जी बेचकर हजारों लोग अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाते हैं. जहां आज सुबह-सुबह पुलिस की गाड़ी सुभाष चौक पर पहुंची और सड़क पर सब्जी बेच रहे लोगों को वहां से भगाना शुरू कर दिया. पुलिस ने महिलाओं और बच्चों की पिटाई भी की. हम लोग काफी समय से अपने लिए सब्जी बाजार बना कर देने की नगर निगम और जिलाप्रशासनसे मांग करते रहे हैं लेकिन हम लोगों की मांग अब तक नहीं सुनी गई है.'-देव कुमार खटीक, फुटपाथी सब्जी विक्रेता