दरभंगा: कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉक डाउन जारी है. इसकी वजह से शिक्षण कार्य पर भी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, बिहार के विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति पर भी असर पड़ा है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय समेत बिहार के 3 विवि के कुलपति और 8 विवि के प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दी गई है.
राजभवन के संयुक्त सचिव राम अनुग्रह नारायण सिंह की तरफ से इससे संबंधित अधिसूचना का पत्र जारी किया गया है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि को दो पत्र राजभवन की तरफ से भेजे गए हैं. विवि के पीआरओ निशिकांत प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
राजभवन की तरफ से जारी अधिसूचना कुलपति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
राजभवन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि( दरभंगा) पटना विवि, (पटना) और बी.एन मंडल विवि ( मधेपुरा) में कुलपति की नियुक्ति के लिए 10 अप्रैल तक देश भर के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे. हालांकि, नई अधिसूचना के मुताबिक लॉक डाउन के कारण आवेदन कि अंतिम तिथि 30 अप्रैल की शाम 6 बजे तक कर दी गई है.
राजभवन की तरफ से जारी दूसरी अधिसूचना 8 विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति के लिए आवेदन
राजभवन की तरफ से जारी दूसरी अधिसूचना के मुताबिक कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि ( दरभंगा), तिलका मांझी विवि (भागलपुर), पटना विवि (पटना), भीमराव अंबेडकर बिहार विवि ( मुजफ्फरपुर), ललित नारायण मिथिला विवि ( दरभंगा) के प्रतिकुलपति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है. इसके अलावा मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विवि ( पटना) बीएन मंडल विवि ( मधेपुरा) और जयप्रकाश विवि ( छपरा) में प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए भी आवेदन की तिथि 30 अप्रैल की शाम 6 बजे तक की गई है.