दरभंगा: कोरोना वायरस के कारण हुये लॉकडाउन के दौरान सरकारी व निजी संगठन आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. इन परिवारों के लिए मास्क के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय दरभंगा जिला इकाई की ओर से डीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड के सामने कोरोना टेस्ट के दौरान लोगों के बीच खाने पीने के सामान वितरित किए गए.
दरभंगा: लॉकडाउन में विभिन्न संगठन कर रहे जरुरतमंदों की मदद, बांटे राशन के पैकेट - corona in bihar
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये किए गए लॉकडाउन के दौरान दरभंगा में सरकारी व गैरसरकारी संगठन जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. लोगों को खाने के लिए भोजन के साथ-साथ रोजमर्रा के सामान भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि 8 दिनों से हमारा संगठन लगातार रिक्शा चालक, ठेला चालक, दिहाड़ी मजदूर और दूसरों के घरों में जाकर काम कर जीवनयापन करने वाले परिवारों के बीच राशन के पैकेट वितरित कर रहा है.
अनाज व अन्य समानों का पैकेट बना कर लोगों के बीच किया जा रहा वितरित
रोहित कुमार ने कहा कि एक पैकेट में 5 किलो चावल, 5 किलो आलू, 2 किलो प्याज, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक और 1 साबुन सामानों के पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों के बीच हमलोग वितरित कर रहे हैं. साथ ही हमारे संगठन द्वारा दूसरे जगहों से यहां आकर फंसे हुए मजदूरों को भी लगातार पका भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.