बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: व्यवसायियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, पहले दिन 150 लोगों को लगा टीका - दरभंगा में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजित

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से बचने के लिए देश में लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में व्यवसायियों को टीका लगाने के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया.

Vaccination camp organized for businessmen in Darbhanga
टीकाकरण शिविर का आयोजन

By

Published : Apr 21, 2021, 7:39 PM IST

दरभंगा:देश सहित राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी रोकने के लिए लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिले में डीएम डॉ. त्यागराजन के निर्देश पर शहर के व्यवसायियों को टीका लगाने के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजनकिया गया.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान नहीं हुआ टीकाकरण, तो कोई बात नहीं, पढ़ें ये खबर

शहर के पोद्दार विवाह भवन में आयोजित टीकाकारण शिविर 2 दिनों तक चलेगा. पहले दिन इस शिविर में 150 व्यवसायियों को वैक्सीन दी गई. इस मौके परप्रमंडलीय चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन सुरेका ने बताया कि डीएम के आदेश से व्यापारियों को वैक्सीन दी गई है. ये टीकाकरण कैंप प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद, दरभंगा की ओर आयोजित किया गया है.

सभी से टीका लेने की अपील
वैक्सीनेशन कैंप के संयोजक चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान सचिव सुशील कुमार जैन ने बताया कि टीकाकरण गुरुवार को अपराह्न 12 से 4 बजे तक चलेगा. इसके साथ ही उन्होंने व्यवसायियों से टीकाकरण कैंप का लाभ लेने की अपील की. इस मौके पर चैंबर के सचिव अभिषेक चौधरी और राजेश पूर्वे समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details