दरभंगाः नवरात्र में राज परिसर के प्रसिद्ध श्यामा मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से आम से लेकर खास लोगों के आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज से भाजपा के विधायक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र फतेह बहादुर सिंह दरभंगा पहुंचे. उन्होंने श्यामा मंदिर में पूजा-अर्चना की.
दरभंगा: UP के BJP विधायक फतेह बहादुर सिंह ने श्यामा मंदिर में की पूजा-अर्चना - Fateh Bahadur Singh
विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि माता सबकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. उनकी भी मनोकामनाएं पूरी हुई हैं, इसलिए वे यहां पहले से आते रहे हैं.
d
'माता करती हैं मनोकामनाएं पूरी'
विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि माता सबकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. उनकी भी मनोकामनाएं पूरी हुई हैं, इसलिए वे यहां पहले से आते रहे हैं. इस बार वे करीब 10 साल बाद यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि ये मंदिर महाराजा रामेश्वर सिंह की चिता पर बना है. महाराजा बड़े तंत्र साधक थे.
बता दें कि फतेह बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं. वे यूपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर भी रह चुके हैं.